वेस्ट जोन नेशनल कराते प्रतियोगिता में जिले के 15 खिलाडियों का चयन

वेस्ट जोन नेशनल कराते प्रतियोगिता में जिले के 15 खिलाडियों का चयन

 

भिलाई में राज्य स्तरीय वेस्ट जोन कराते प्रतियोगिता का चयन स्पर्धा आयोजन किया गया जिसमे कबीरधाम जिले से 15 खिलाडियों ने कबीरधाम जिले का प्रतिनिधित्व किया जिसमे जिले के सभी 15 खिलाडियों ने छत्तीसगढ़ टीम में अपनी जगह पक्की की खिलाडियों के नाम लिज़ा जाखर, नित्या श्रीवास,सुधांशु चंद्रवंशी, अबीर तम्बोली,रियांश झरिया,आदविक राय,भव्य श्रीवास,दक्ष देशलहरा, अक्ष देशलहरा,दिव्यांशी खुशरो, शांभवी चौधरी,फाइज़ रजा बेग,दुर्गेश कुसरो, अन्शिका चंद्रवंशी, चैतन्या वर्मा ये सभी खिलाड़ी 16 से 18अगस्त तक इंदौर में होने वाले वेस्ट जोन कराते प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। सभी खिलाड़ी पुलिस विभाग के आरक्षक आकाश सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में करपात्री स्कूल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। खिलाडियों के चयन पर कबीरधाम जिला कराते संघ के पदाधिकारी गण ,अभिभावक गण एवं सभी खिलाडियों ने शुभकामनाएं दी।

इस खबर को शेयर करें

You cannot copy content of this page