बाल आयोग अध्यक्ष से छत्तीसगढ़ बाल अधिकार संगठन की सौजन्य भेंट*

बाल आयोग अध्यक्ष से छत्तीसगढ़ बाल अधिकार संगठन की सौजन्य भेंट*

कबीरधाम जिले सहित छत्तीसगढ़ राज्य के कई जिलों में बाल अधिकारों एवं बाल संरक्षण के लिए विगत 2012 से निरंतर स्वयंसेवी सहयोग के माध्यम से छत्तीसगढ़ बाल अधिकार संगठन कार्य करते आ रहा है। शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार, बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित कार्य किया जा रहा है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, बाल विवाह रोकथाम, बाल श्रम प्रतिषेध, कुपोषण को दूर करने एवं अनेकों प्रकार से बच्चों के अधिकारों की संरक्षण के लिए कार्यरत है। इसी कड़ी में 19 मई 2025 को छत्तीसगढ़ बाल अधिकार संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यों के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग छत्तीसगढ़ शासन के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा से सौजन्य भेंट किया गया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ठा. रमन सिंह समाजसेवी ने आयोग के अध्यक्ष महोदय की सराहना करते हुए बताया कि माननीय अध्यक्ष महोदया डॉ. वर्णिका शर्मा जी अत्यंत सहज, सरल, सौम्य एवं संवेदनशील विद्वान हैं जिन्होंने कई वर्षों से सुदूर दुर्गम आदिवासी क्षेत्रों में बच्चों के अधिकारों के संरक्षण के लिए सराहनीय कार्य किए हैं। उन्होंने ने छत्तीसगढ़ बाल अधिकार संगठन के कार्यों को विस्तार से चर्चा किया। इसी के साथ कबीरधाम जिले में अति शीघ्र आगमन का भरोसा दिलाया गया है। आयोग के अध्यक्ष से सौजन्य भेंट में छत्तीसगढ़ बाल अधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ठा. रमन सिंह समाजसेवी के साथ पालेश यादव सांस्कृतिक प्रमुख, विशेष संरक्षित जनजाति PVTGs बैगा समाज प्रमुख मोती बैगा, बिहारी बैगा एवं छत्तीसगढ़ बाल अधिकार संगठन के संरक्षक चंद्रकांत यादव की उपस्थिति रही।

इस खबर को शेयर करें

You cannot copy content of this page