नेशनल वेटलिफ्टिंग खेल में अभिषेक ने जीता सिल्वर मेडल : पार्षद प्रतिनिधि संतोष नामदेव ने किया सम्मानित

नेशनल वेटलिफ्टिंग खेल में अभिषेक ने जीता सिल्वर मेडल : पार्षद प्रतिनिधि संतोष नामदेव ने किया सम्मानित

कवर्धा। दिल्ली में वेटलिफ्टिंग खेल आयोजित हुआ। इस प्रतियोगिता में भारत देश के हर राज्य से 300 से 400 खिलाड़ी भाग लिए जिसमें कबीरधाम जिले के अभिषेक तिवारी जिन्होंने यूथ वर्ग में वेटलिफ्टिंग खेल में 67 किलो वर्ग समूह में 50 किलोग्राम स्नैच और 65 किलोग्राम क्लीन एंड जर्क टोटल 115 किलो भार वजन उठाकर और सिल्वर मेडल हासिल किया यह खिलाड़ी कवर्धा के भारत हेल्थ क्लब जिम के कोच सूरज राजपूत के मार्गदर्शन में अभ्यास करते है इससे भी पहले यह कवर्धा जिले ऑफ का खिताब जीत चुके हैं । अभिषेक धरमपुर के डीएवी स्कूल में पढ़ाई करते है।

अभिषेक की इस सफलता के लिए मां शीतला वार्ड 19 के पार्षद श्रीमती श्रद्धा नामदेव के पिता एवं पार्षद प्रतिनिधि संतोष नामदेव (पूर्व पार्षद) द्वारा अभिषेक को स्मृति चिन्ह प्रदान कर नगर गौरव सम्मान से सम्मानित किया साथ ही नगर के समस्त खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य की कामना की है ।उन्होंने कहा है कि इसी प्रकार आने वाले समय में कवर्धा जिले से वेटलिफ्टिंग पावरलिफ्टिंग बॉडीबिल्डिंग जैसे खेलों से राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर तक खिलाड़ी पहुंचे और वहां मेडल जीतकर कवर्धा जिला का नाम रोशन करें।

इस खबर को शेयर करें

You cannot copy content of this page