कबीरधाम पुलिस की बड़ी कार्यवाही – अवैध परिवहन करते हुए 40 लाख रुपए से अधिक मूल्य की 38 किलो चांदी जब्त*

*कबीरधाम पुलिस की बड़ी कार्यवाही – अवैध परिवहन करते हुए 40 लाख रुपए से अधिक मूल्य की 38 किलो चांदी जब्त*

कबीरधाम पुलिस द्वारा थाना चिल्फी क्षेत्र में बड़ी कार्यवाही करते हुए एक Ciaz कार (MP 07 CK 4050) से लगभग 38 किलो चांदी जब्त की गई है, जिसकी *अनुमानित कीमत 40 लाख रुपये से अधिक* है।उक्त चांदी को *चार व्यक्ति* आगरा से ग्वालियर होते हुए रायपुर ले जा रहे थे। चिल्फी थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा संदेह के आधार पर वाहन को रोका गया और जांच के दौरान चांदी बरामद की गई।विस्तृत पूछताछ जारी है

कबीरधाम पुलिस अवैध गतिविधियों पर सतत निगरानी रखते हुए आवश्यक कार्रवाई लगातार कर रही है।

इस खबर को शेयर करें

You cannot copy content of this page