राज्य स्तरीय सब जूनियर कराते प्रतियोगिता में कबीरधाम के खिलाडियों ने जीते 39 पदक,23 स्वर्ण, 18 रजत, 11 कास्य
पुरे छत्तीसगढ़ में कबीरधाम बालक वर्ग में विजेता, बालिका वर्ग में उपविजेता,दो दिवसीय राज्य स्तरीय सब जूनियर कराते प्रतियोगिता का आयोजन भिलाई के महिला महाविद्यालय में आयोजित किया गया जिसमे राज्य भर के 275 खिलाडियों ने भाग लिया जिसमे कबीरधाम जिले से आकाश सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में 47 खिलाडियों ने भाग लिए जिसमे बालिका काता वर्ग में प्रथम लिज़ा जाखड़, सवस्ती शर्मा, मधुरी यादव द्वितीय मिली सोनी, उर्वी चंद्रवंशी, सांभवी चौधरी तृतीय यालिया कश्यप, अंशिका चंद्रवंशी कुमिते में प्रथम प्रेरणा सिंह राजपूत,स्वरा चंद्रवंशी, मिली सोनी,उर्वी चंद्रवंशी,मधुरी यादव,दिव्यांशी कुसरे, सांभवी चौधरी द्वितीय लिज़ा जाखड़,नित्या श्रीवास,अंशिका चंद्रवंशी, स्वेक्छा तिवारी तृतीय अदिति शर्मा, अक्षरा पवार, माही केराम, आद्या शर्मा,
बालक वर्ग काता प्रथम कुणाल जायसवाल,आदविक राय, फाइज़ रजा बेग द्वितीय सुधांशु चंद्रवंशी, भव्य श्रीवास, तृतीय प्रायूष भुआर्य कुमिते प्रथम एकांश चंद्रवंशी,नैतिक निषाद,भव्य श्रीवास,वीरेन्द्र खुसरे,प्रायूष भुआर्य, तेजस्वत यादव, अक्ष देशलहरा, दुर्गेश खुसरे, आयुष तुरक्कर, फाइज़ रजा बेग द्वितीय वैभव साहू, अबीर तम्बोली, विनय चौरसिया, डेविड भास्कर, अय्यान शेख, काव्यांश साहू, दक्ष देशलाहरा, आशीष केशरवानी, वंश चौधरी तृतीय सुधांशु चंद्रवंशी, जयवीर पाटले, दिव्या रघुवंशी, आदविक राय इस प्रकार कबीरधाम जिले के खिलाडियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए कुल 39 पदक जीते प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी खिलाड़ी दिल्ली में 14,15 दिसंबर को होने वाले सब जूनियर नेशनल कराते प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। सभी खिलाडियों ने अपने अनुभव और कड़े प्रयास का बेहतरीन प्रदर्शन किया जो आने वाले टूर्नामेंट में इनके अनुभव का लाग मिलेगा । सभी खिलाड़ी नियमित रूप से करपात्री विद्यालय में अभ्यास करते है। सभी खिलाड़ी पुलिस विभाग के आरक्षक आकाश सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में करपात्री स्कूल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। खिलाडियों के चयन पर कबीरधाम जिला कराते संघ के पदाधिकारी गण ,अभिभावक गण एवं सभी खिलाडियों ने शुभकामनाएं दी।
