राज्य स्तरीय ओपन कराते प्रतियोगिता में कबीरधाम जिले को 4 स्वर्ण,5 रजत, 6 कास्य पदक प्राप्त किये
रायपुर कराते एसोसिएशन के तत्वाधान में एक दिवसीय राज्य स्तरीय ओपन कराते प्रतियोगिता का आयोजन 7 सितम्बर को स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा रायपुर मे आयोजन किया गया जिसमे राज्य के अलग अलग जिलों से 335 खिलाडियों ने इस प्रतियोगिता में शामिल हुए काता वर्ग में प्रथम स्वस्ति शर्मा द्वितीय अंशिका चन्द्रवंशी , सुचित्रा सिंह, तृतीय आदविक राय,प्रेरणा सिंह राजपूत कुमिते वर्ग में प्रथम प्रेरणा सिंह राजपूत, दिव्यांशी खुसरे, वैभव साहू, द्वितीय स्थान माही केराम,आदविक राय, नित्य श्रीवास तृतीय स्थान उर्वी चन्द्रवंशी, अंशिका चन्द्रवंशी, एकांश चन्द्रवंशी, सुधांशु चंद्रवंशी इसके अतरिक्त रेयांश झरिया, वंश चौधरी, काव्यांश साहू ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया सभी खिलाड़ी नियमित रूप से करपात्री विद्यालय में अभ्यास करते है। सभी खिलाड़ी पुलिस विभाग के आरक्षक आकाश सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में करपात्री स्कूल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। खिलाडियों के पदक प्राप्त करने पर कबीरधाम जिला कराते संघ के पदाधिकारी गण ,अभिभावक गण एवं सभी खिलाडियों ने शुभकामनाएं दी।
