प्रभारी बनने के बाद, एक दिवसीय रेंगाखार वनांचल के दौरे पर रहे कामू बैगा, कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं का लिया बैठक*

*प्रभारी बनने के बाद, एक दिवसीय रेंगाखार वनांचल के दौरे पर रहे कामू बैगा, कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं का लिया बैठक

आज दिनांक 30 जुलाई 2025,को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रेंगाखार कला के प्रभारी बनने के बाद  कामू बैगा जी एक दिवसीय वनांचल रेंगाखार कला के दौरे पर रहे, प्रभारी के प्रथम आगमन पर वरिष्ठ पदाधिकारी एवं पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा नारियल भेट कर स्वागत किया गयावहीं  कामू बैगा द्वारा स्वागत हेतु सभी वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ आभार व्यक्त किया गया साथ जिला प्रभारी बनाने पर उच्च शीर्ष नेता, पूर्व कैबिनेट मंत्री मा मोहम्मद अकबर की, पूर्व मुख्यमंत्री मा. भूपेश बघेल जी, प्रदेश अध्यक्ष मा.दीपक बैज जी, एव जिला अध्यक्ष  होरीराम साहू जी सहित सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।तत्पश्चात छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी द्वारा आदेश अनुसार दिए गए जिम्मेदारी मंडल/ सेक्टर अध्यक्ष सहित कार्यकारणी गठन करने के संबंध में जानकारी बताते हुए, आगामी 1 अगस्त 2025 को सभी मंडल/ सेक्टर में बैठक आयोजित कर कार्यकारणी गठन करने पर सहमति बनाया साथ कांग्रेस पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने की बात कहा गयाआज के बैठक में कांग्रेस पार्टी ,ब्लॉक अध्यक्ष सुमरन सिंह धुर्वे जी,आदिवासी कांग्रेस जिलाध्यक्ष नारायण सिंह धुर्वे जी,प्रभाती मरकाम जी, नेकलाल मरावी जी,नरेंद्र मानिकपुरी जी,गजराम टेकाम जी,अमर सिंह कुशरे जी,हंसराम धुर्वे जी, उनेश्वर धुर्वे जी,जागृत दास, फगन सैयाम,मोहित नेताम, पुसुराम बैगा,सोमल मेरावी,दीनदयाल परते,भगवान सिंह मेरावी,चंदन दांदरे,परसादी,जीवन मरकाम,संतोष धुर्वे,राकेश धुर्वे,नवल धुर्वे सहित सैकड़ों के तादात पर कांग्रेस कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।

इस खबर को शेयर करें

You cannot copy content of this page