अवैध धन लाभ अर्जित करने की नियत से शराब बिक्री करने वाले पर कवर्धा पुलिस की कार्यवाही 

अवैध धन लाभ अर्जित करने की नियत से शराब बिक्री करने वाले पर कवर्धा पुलिस की कार्यवाही

30 पौवा देशी शराब बिक्री रकम 180/रू जुमला किमती-2880/रूपये बरामद  01 आरोपी गिरफ्तार  आरोपी के विरूद्व 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही गिरफ्तार आरोपी- पुष्कर पटेल पिता परषोत्तम पटेल उम्र 65 साल साकिन जैताटोला थाना बोड़ला हाल समनापुर रोड कवर्धा थाना कवर्धा जिला कबीरधाम छ0ग0थाना क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियो एवं अवैध कार्यो पर अंकुश लगाने श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय  डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशानुसार,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  विकास कुमार(भा.पु.से.),अति.पुलिस अधीक्षक  पुष्पेन्द्र बघेल उप पुलिस अधीक्षक (अजाक/क्राईम)  प्रतीक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त होने पर दिनांक 16/09/2024 को कवर्धा थाना पुलिस स्टाफ अवैध जुआ,सट्टा एवं आबकारी कार्यवाही पर टाउन/देहात रवाना हुआ था। दौरान भ्रमण के मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम समनापुर मे एक व्यक्ति अवैध धन अर्जित करने की नियत से शराब बिक्री हेतु रखा रहा है,कि मुखबीर सुचना के आधार पर पुलिस स्टाफ द्वारा मजगांव रोड तिराहा कवर्धा के पास रेड कार्यवाही किया। कार्यवाही दौरान एक व्यक्ति को शराब रखे पकड़ा गया। जिसे नाम- पता पूछने पर अपना नाम पुष्कर पटेल पिता परषोत्तम पटेल उम्र 65 साल साकिन जैताटोला थाना बोड़ला हाल समनापुर रोड कवर्धा थाना कवर्धा जिला कबीरधाम छ0ग0 का निवासी होना बताया, जिसके कब्जे से सफेद रंग के बोरी में 30 पौवा देशी प्लेन शराब किमती 2700/रूपये एवं शराब बिक्री रकम-180/रू बरामद किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट पाये जाने से आरोपी पुष्कर पटेल के विरूद्व विधिवत कार्यवाही कर ज्यूडिश्यिल रिमाण्ड में माननीय न्यायालय पेश किया गया है। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा भविष्य में भी अपराधिक गतिविधियों में शामिल असमाजिक तत्वों के विरूद्व कड़ी से कड़ी कार्यवाही जारी रहेगी।       महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी/कर्मचारी-

उनि-सुश्री शांता लकड़ा सउनि-दर्शन साहू

 आरक्षक-अजय वैष्णव,हिरेन्द्र साहू,रवि नेताम

 म.आर.लक्ष्मी मेरावी

इस खबर को शेयर करें

You cannot copy content of this page