आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं की 8 नवंबर 2024 को ध्यान आकर्षण एक दिवसीय हड़ताल

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं की 8 नवंबर 2024 को ध्यान आकर्षण एक दिवसीय हड़ताल

छत्तीसगढ़ी जुझारू आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ एवं भारतीय मजदूर संघ दोनों को की संयुक्त संघ मिलकर के 8 नवंबर 2024 को ध्यान आकर्षण हड़ताल के लिए जिला अध्यक्ष सोनबाई बंजारे अंजू अवस्थी कवर्धा परियोजना अध्यक्ष, सुलोचनी ठाकुर , कार्यकारिणी प्रदेश अध्यक्ष सोनिया मेरावी, राधा बर्मन ज्ञापन रैली निकाल के कलेक्टर सर को मंत्री जी के नाम ज्ञापन सौंपेंगे जिसकी सूचना कलेक्टर महिला बाल विकास अधिकारी एवं सब समस्त अधिकारी को दिया गया ,बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है की सभी विभाग का कार्य करती है आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लेकिन इस दीपावली में बोनस दिया गया बड़े-बड़े अधिकारी कर्मचारी को दिया गया लेकिन हम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बहनों के लिए कुछ भी नहीं है जो अपने महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्य के साथ-साथ अन्य विभाग के कार्य को भी इमानदारी से और निष्ठा पूर्वक करते हैं चाहे कोई भी कार्य दे दे चाहे कोरोना काल मे ड्यूटी हो, या b l o का कार्य ,कोई भी अन्य कार्य सर्वेक्षण का कार्य सभी कार्य निष्ठा पूर्ण करते हैं इसके बावजूद भी शासन प्रशासन हम लोगो की सुध नहीं ले रहे इसलिए हम शासन की एक दिवस ध्यान आकर्षिण के लिए प्रांतीय आवाहन पर 8 नवंबर 2024 को रैली निकाल कर शासन से हम आग्रह करते हूए कि हमारी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करें
हमारी प्रमुख मांगे
1 हमें साशकिय कर्मचारी घोषित करते तक हमें सहायिका कार्यकर्ता को 26000 रुपए मानदेय दिया जाय प्रतिवर्ष 10% की बढ़ोतरी किया जाए
2 सहायता कार्यकर्ता को सत्र प्रतिशत पदोन्नति दे सहायिका को कार्यकर्ता पद पर और कार्यकर्ता को सुपरवाइजर पद पर लिया जाय आयु सीमा की छूट देते हुए
3 सुपरवाइजर भर्ती तत्काल निकल जाए
4 कार्यकर्ता व सहायिका को रिटायरमेंट के बाद 10 लाख रुपये एक मुस्त दे

इस खबर को शेयर करें

You cannot copy content of this page