भोरमदेव से दर्शन कर रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वाहन पलटने से एक बच्ची की मौत, 11 घायल

कवर्धा। श्रद्धालुओ से भरी तेज रफ्तार पिकअप वाहन टर्निंग के दौरान अनियंत्रित होकर पलटी, 10 साल की एक बच्ची की पिकअप में दबने से मौके पर हुई मौत,10 से अधिक लोग घायल,20 से अधिक लोग पिकअप में थे सवार, घायलों को एंबुलेश की मदद से इलाज के लिए भेजा रहा जिला अस्पताल, भोरमदेव मंदिर दर्शन करके सरोधा बांध घूमने जा रहे थे श्रद्धालु,बेमेतरा जिला के ग्राम किरकी रहने वाले पिकअप सवार लोग,भोरमदेव थाना क्षेत्र के हरमो गांव पास की घटना,मौके से पिकअप चालक हुआ फरार,भोरमदेव थाना पुलिस की टीम मौके पर मौजूद।

इस खबर को शेयर करें

You cannot copy content of this page