स्कूल में शिक्षकों की कमी पर छात्र छात्राओं और पालकों का फूटा गुस्सा
झलमला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मेन गेट पर बच्चों और पालकों ने जड़ा ताला गेट के बाहर बच्चे और पालकगण नारेबाजी कर कर रहे प्रदर्शन
350 बच्चों में विषय शिक्षकों की कमी से नाराज पालकों ने जताया विरोध शिक्षा विभाग और कलेक्टर कार्यालय में भी दे चुके हैं आवेदन अभी तक नहीं हुई है मांगें पूरी
