वन विभाग द्वारा अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही कर बेदखली की कार्यवाही की गयी‘‘

वन विभाग द्वारा अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही कर बेदखली की कार्यवाही की गयी‘‘

वन मण्डलाधिकरी कवर्धा के आदेश एवं उप वनमंडलाधिकारी कवर्धा के निर्देशन में उड़नदस्ता दल कवर्धा एवं वन परिक्षेत्र कवर्धा के अधिकारी एवं कर्मचारियों की संयुक्त समिति गठित कर समिति के द्वारा कवर्धा परिक्षेत्र के सरोधा सर्किल अंतर्गत कक्ष क्रमांक आर.एफ. 109 में दिनांक 27.12.2024 को अवैध रूप अतिक्रमण कर झोपड़ी निर्माण कर ढाबा, चाय एवं नास्ता की दुकान का संचालन कर रहे 3 अतिक्रमणकारियों की बेदखली की कायर्वाही की गयी।

वनमण्डलाधिकारी, कवर्धा ने बताया कि सरोधा सर्किल में सरोधा बांध के पहुंच मार्ग पर कुछ लोगों के द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर ढाबा, चाय एवं नास्ता दुकान संचालित किया जा रहा था जिस पर कार्यवाही करते हुए 3 अतिक्रमणकारियों को वन क्षेत्र बाहर किया गया है। 2 दुकान संचालक के द्वारा 2 दिन के अंदर अपने से झोपड़ी खाली करने का समय मांगा गया है। नियत समय में उक्त स्थान रिक्त नहीं करने पर पुनः बेदखली की कार्यवाही की जावेगी।

इस खबर को शेयर करें

You cannot copy content of this page