कवर्धा के युवा पत्रकारों ने भावना बोहरा विधायक पंडरिया का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया
कवर्धा| कबीरधाम जिले के समस्त युवा पत्रकारों ने पंडरिया विधायक भावना बोहरा का जन्मदिन धूमधाम से कवर्धा स्थित निवास लालपुर रोड में पहुंच कर मनाया वही भावना बोहराने सभी पत्रकारों को धन्यवाद कहा पत्रकारों द्वारा केक कटवाकर धूमधाम से जन्मदिन मनाया फटाके फोड़े और साथ ही सभी ने स्वल्पाहार किए|

उपस्थित श्रवण यादव, । सूर्या गुप्ता, दीपक ठाकुर, ऋषिकांत कुंभकार, रिंकू महोबिया, सौरभ नामदेव, रूपेश चंद्रवंशी, श्रवण यादव, फिरोज खान, मुकेश अवस्थी, संदीप मानिकपुरी, अभिषेक वर्मा, उमेश, राहुल सोनकर, खिलेश सिन्हा, राज नामदेव, दीपेश जांगडे सभी युवा पत्रकार उपस्थित थे|
